Saturday, April 12, 2014

स्थायी समिति के फतावा से अक़ीक़ा के बारे में बीस फत्वे भाषा: हिन्दी

स्थायी समिति के फतावा से अक़ीक़ा के बारे में बीस फत्वे
भाषा: हिन्दी

               Download (pdf)
लेख: एहसान अल-उतैबी
अनुवादक: अताउर्रहमान ज़ियाउल्लाह
के प्रकाशन से: इस्लामी आमन्त्रण एंव निर्देश कार्यालय रब्वा, रियाज़, सऊदी अरब
संक्षिप्त विवरण: नवजात शिशु का आगमन मनुष्य के लिए एक अपार खुशी का अवसर होता है। इस अवसर को लोग अपनी-अपनी परंपराओं और रीतियों के अनुरूप विभिन्न प्रकार से मनाते और हर्ष व उल्लास का प्रदर्शन करते हैं। इस्लाम धर्म में नवजात शिशु के विशेष प्रावधान हैं, जिनमें से एक यह है कि जिस व्यक्ति को अल्लाह ने इस नेमत से सम्मानित किया है, वह अल्लाह के प्रति आभार प्रकट करते हुए उसकी निकटता के तौर पर अक़ीक़ा करे। अक़ीक़ा के क्या प्रावधान हैं ? उसके कौन-कौनसे मुद्दे हैं ? तथा इसी विषय से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बातें इस पुस्तिका में प्रस्तुत की गई हैं।
वृद्धि की तिथि: 2013-12-11
संक्षिप्त लिंक: http://IslamHouse.com/450564
यह शीर्षक विषय के एतिबार से निम्नलिखित वर्गीकरण के अंतर्गत वर्गीकृत है :
नवजात और अक़ीक़ा
यह कार्ड निम्नलिखित भाषाओं में अनुवादित है : अरबी

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.